Great collection of Hindi Audio lessons on Sales and Marketing
सेल्स और मार्केटिंग ये ऐसी टर्म है जिसको आपने कई बार सुना जरूर होगा, परंतु यह आवश्यक नहीं है की इसके बीच का अंतर आपको ज्ञात हो|
ज्यादातर लोगो का यह मानना है कि यह दोनों टर्म सेल्स एंड मार्केटिंग एक ही है, अर्थात दोनों का बिलकुल एक ही है| इसलिए आप इन दोनों शब्दों का इस्तेमाल कुछ भी बेचने के बारे में बात करते वक्त कर सकते हैं.
लेकिन यहाँ सबसे बड़ा सवाल यह है कि लोग मार्केटिंग को सेल्स क्यों समझते हैं?